सीएम के साथ 501 किसानों की पंचायत, कृषि मुद्दों पर होगी महत्वपूर्ण चर्चा
रादौर, 1 नवंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने बताया कि 5 नवंबर को 501 किसानों की पंचायत मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर जाएगी। यह पंचायत डीएपी खाद, पराली जलाने और खेती से जुड़े अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेगी। रतन मान ने रादौर में अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की जींद में हुई बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि किसानों पर पराली जलाने के नाम पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और पोर्टल बंद किए जा रहे हैं। इससे किसानों को तंग किया जा रहा है और उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने आए किसानों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार की निंदा की। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को किसान मंडी गेट पर रोष प्रदर्शन करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। रतन मान ने यह भी कहा कि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा, जिससे वे लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं।