मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत चुनाव : पुलिस ने मालवा क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान

07:29 AM Oct 10, 2024 IST

बठिंडा, 9 अक्तूबर (निस)
देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस हफ्ते दशहरा है, जबकि राज्य में 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है और बड़े स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य में शरारती तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसी के तहत कासो अभियान को अंजाम दिया गया। जिला मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी के गांवों और कस्बों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस मौके पर आईजी प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा कासो अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की तलाश के लिए 15 नाके स्थापित किए गए थे। मादक पदार्थ बेचने वालों के घरों, स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने छापा मारकर तलाशी ली। इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 600 नशीली गोलियां, 9 बोतलें अवैध शराब, 3 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बठिंडा जिले में जतिंदर जैन और एसएसपी अमनित कौंडल के नेतृत्व में पुलिस ने आज जिले भर के विभिन्न उपमंडलों के अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर केस सर्च अभियान चलाया। इसी तरह बरनाला, मानसा और फिरोजपुर जिलों में भी कासो ऑपरेशन चलाया गया।

Advertisement

Advertisement