Panchang 27 january 2025: माघ कृष्ण त्रयोदशी आज, शिव-पार्वती की पूजा से मिलेगा मनोवांछित फल
चंडीगढ़, 27 जनवरी (ट्रिन्यू)
Panchang 27 january 2025: आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इस शुभ दिन पर भक्त शिव और मां पार्वती की पूजा करते हुए प्रदोष व्रत रखते हैं।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक यह व्रत भक्तों की समस्याओं को दूर कर मनोवांछित फल देने वाला होता है। इस त्रयोदशी पर भद्रावास योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस योग में शिव-पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। माघ माह की यह तिथि देवों के देव महादेव की कृपा पाने और जीवन में शांति व समृद्धि लाने का उत्तम अवसर है।
Panchang 27 january 2025:
राष्ट्रीय मिति माघ 07
शक संवत 1946,
माघ कृष्ण, त्रयोदशी
दिन सोमवार
विक्रम संवत 2081
सौर माघ मास प्रविष्टे 14
अंग्रेजी तारीख 27 जनवरी 2025 ई॰
सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु
राहुकाल प्रातः 07:30 09:00
त्रयोदशी तिथि रात्रि 08:35 तक
चतुर्दशी तिथि रात्रि 08:35 के बाद प्रारंभ
मूल नक्षत्र प्रातः 09:02 तक
पूर्वाषाषाढ़ नक्षत्र प्रातः 09:02 के बाद प्रारंभ
हर्षण योग अर्धरात्रि 01:57 तक
वज्र योग अर्धरात्रि 01:57 के बाद प्रारंभ
विजय मुहूर्त दोपहर 02:21 03:04
निशीथ काल मध्यरात्रि 12:07 01:00
गोधूलि बेला शाम 05:54 06:20
गर करण प्रातः 08:45 तक
विष्टि करण प्रातः 08:45 के बाद प्रारंभ
चंद्र स्थिति धनु राशि में संचार करेगा
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।