PAK की नापाक हरकत...श्रीगंगानगर के सीमावर्ती खेत में मिले 2 विदेशी पिस्टल, ड्रोन से ड्रॉप करने की आशंका
अबोहर 9 जनवरी (निस)।
Punjab News : नजदीकी जिला श्रीगंगानगर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्र से एक बार फिर दो विदेशी पिस्टल मिले हैं। जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की चित्रकूट बॉर्डर पोस्ट एरिया के चक 16 पी के एक खेत में वीरवार दोपहर एक किसान ने पीले रंग का एक पैकेट पड़ा हुआ देखा तो बीएसएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वहां हलचल मच गई।
सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ पैकेट की जांच की तो उसमें से दो विदेशी पिस्टल मिले, जिन पर मेड इन यूएसए लिखा है। आशंका जताई जा रही है कि यह पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में ड्रॉप किया है लेकिन जिनके लिए यह पिस्तौल भेजे गए वे इन्हें ढूंढ नहीं पाए।
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि यह पैकेट कब भारतीय क्षेत्र में गिराया गया। वहीं यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस पैकेट के साथ कोई और संदिग्ध वस्तु भी ड्रोन द्वारा ड्रॉप की गई या नहीं। हालांकि पैकेट मिलने के तुरंत बाद बीएसएफ ने आसपास के खेतों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कुछ और नहीं मिला।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के उस पार से ड्रोन द्वारा पहले भी हेरोइन के पैकेट ड्रॉप किए जाते रहे हैं। लेकिन अब करीब डेढ़ महीने से विदेशी पिस्टल भी सीमा पार से आने लगे हैं। इसी के चलते गत माह श्रीकरनपुर सेक्टर के एक सीमावर्ती खेत में भी इसी प्रकार के दो पिस्टल मिले थे। उससे पहले केसरीसिंह पुर थाना इलाके में भी दो पिस्टल मिले थे। पता चला है कि इस संबंध में एक स्थानीय व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।