For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी हिंदू परिवार का वीजा समाप्त, वापस न जाने पर अड़े

08:01 AM Nov 13, 2024 IST
पाकिस्तानी हिंदू परिवार का वीजा समाप्त  वापस न जाने पर अड़े
हिसार के बालसमंद गांव में रह रहा पाकिस्तानी हिंदू परिवार। -हप्र
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 12 नवंबर
पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से करीब ढाई माह पूर्व बालसमंद गांव में आये 15 सदस्यीय हिंदू परिवार का वीजा सवा माह पूर्व समाप्त हो चुका है लेकिन पूरा परिवार आज भी गांव में ही रह रहा है।
यह परिवार बालसमंद के एक निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा है। परिवार का कहना है कि वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में पता चला है कि इस परिवार का 45 दिन का टूरिस्ट वीजा समाप्त हो गया है और फरवरी, 2025 तक वीजा लेने के लिए आवेदन किया हुआ है।
इस आवेदन पर क्या हुआ है, इस बारे में बुधवार को ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बालसमंद में आए सोभो ने बताया कि वह 25 अगस्त से बालसमंद के निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा है। उसके परिवार में तीन बेटियां, आठ छोटे-बड़े बच्चे और तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं और पाकिस्तान में प्रताड़ना से परेशान थे। परेशान होकर हमने भारत आने का फैसला लिया। अब हम भारत में ही रहना चाहते है। यहां भारत में मरना मंजूर है, लेकिन हम पाकिस्तान में प्रताड़ना सहने दोबारा वहां नहीं जाएंगे।
यहां भारत में हम मजदूरी कर अपना पेट भर लेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कुरान पढ़ाई जाती थी, लेकिन हम स्कूल नहीं गए। यहां स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement