ब्रिटेन में लड़की की मौत के मामले में पाकिस्तानी परिवार गिरफ्तार
लंदन, 14 सितंबर (एजेंसी)
ब्रिटेन में अपने घर में मृत पाई गई 10 वर्षीय लड़की के परिवार के तीन सदस्यों को हत्या के संदेह में बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और ब्रिटेन ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सारा शरीफ 10 अगस्त को लंदन के दक्षिणी बाहरी इलाके वोकिंग में अपने घर पर मृत पाई गई थी और उनके शरीर पर चोट के निशान थे। ब्रिटेन की पुलिस ने सारा के पिता उरफान शरीफ, उसकी पत्नी बेनाश बतूल और उसके भाई फैजल मलिक की पहचान उन लोगों के रूप में की जिनसे वे जांच के लिए पूछताछ करना चाहते थे। पुलिस को लड़की का शव मिलने से एक दिन पहले तीनों पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद चले गए थे, दंपति मध्य पाकिस्तान में छिप गए थे और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। उन्हें बुधवार को पाकिस्तान में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और संघीय जांच एजेंसी को सौंप दिया, जो उन्हें पूर्वी पंजाब प्रांत के सियालकोट से ब्रिटेन ले गई।