For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेंटिंग प्रतियोगिता : आरती पहले, महिमा रही दूसरे स्थान पर

08:00 AM Sep 27, 2024 IST
पेंटिंग प्रतियोगिता   आरती पहले  महिमा रही दूसरे स्थान पर
कनीना-जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की पेंटिंग।
Advertisement

कनीना 26 सितंबर (निस)
सेहलंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य सतबीर सिंह ने की। विद्यार्थियों को जल संरक्षण की जानकारी दी। कनीना के खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने कहा कि व्यर्थ पानी बहाने की परंपरा पर विराम लगना चाहिए। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें उन्होंने जल संचयन के चित्र बनाए। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन आधारित वीडियो दिखाकर वैश्विक स्तर पर आने वाले जल संकट के बारे में जानकारी दी। प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल सप्लाई कराया जा रहा है। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रा आरती ने पहला, महिमा दूसरा और अजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक मुरारी लाल, राकेश, शुभलता, हरीश कुमार, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, रतिराम, कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement