ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार पेंटर की मौत
पानीपत, 15 दिसंबर (हप्र)
पानीपत शहर के सेक्टर-25 स्थित मित्तल मॉल के सामने सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक की पत्नी ने चांदनी बाग थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रविवार को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ममता देवी ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के कासगंज जिले के गांव खजुरा की रहने वाली है और हाल में वह पानीपत के कृष्णा गार्डन कॉलोनी में किराए पर रहती है। उसका पति दामोदर (45) पेंट करने का काम करता था। दामोदर शनिवार शाम को पुरानी मंडी में रंग रोगन का काम करके बाइक पर घर लौट रहा था। वह जब मित्तल मॉल के पास पहुंचा, तो वहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। उसके पति दामोदर को घायल अवस्था में राहगीरों ने सिविल अस्पताल भिजवाया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।