For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नहरी पानी की कमी से सूखने लगी धान की फसलें : संदीप मलिक

09:54 AM Aug 01, 2024 IST
नहरी पानी की कमी से सूखने लगी धान की फसलें   संदीप मलिक
गोहाना के गांव पुट्ठी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते आप के युवा नेता संदीप मलिक। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 31 जुलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) के युवा नेता संदीप मलिक ने कहा कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र में नहरों में पानी की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसलें सूखना शुरू हो गई हैं। अगर सरकार ने जल्द ही नहरों में पानी नहीं छोड़ा तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है जिसके लिए सीधे-सीधे सरकार जिम्मेदार होगी। संदीप मलिक बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार को गांव पुट्ठी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ आप नेता रणबीर पटवारी, दयानंद मलिक, धरमबीर मलिक, संदीप और ओमप्रकाश मौजूद रहे। उन्होंने 12 अगस्त को गोहाना में होने वाली पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बदलाव जनसभा का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि गोहाना में होने वाली बदलाव जनसभा अभी तक की ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिस्से का सारा पानी बहकर राजस्थान में जा रहा है। वहीं हथीनकुंड बैराज से भी हरियाणा के हिस्से का पानी उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश में बारिश न होने की वजह से खेतों धान की फसलें सूख रही है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×