कार की टक्कर में पुलिसकर्मी गंभीर घायल
10:01 AM Aug 01, 2024 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 31 जुलाई (हप्र)
बीती रात डायल-112 में तैनात एसपीओ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कन्हैया के नाम से हुई है। कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कन्हैया के बाएं पैर में फीमर फ्रैक्चर के अलावा एक और फ्रैक्चर हुआ है।
घटना की सूचना मिलने के बाद डबुआ थाने से एएसआई संदीप बादशाह खान सिविल अस्पताल में घायल कन्हैया का हालचाल जानने पहुंचे। बीती रात स्पेशल पुलिस ऑफिसर डबुआ पाली रोड पर एसएस स्कूल के पास पीसीआर से उतर कर सड़क पार कर कुछ सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक कन्हैया को काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया।
Advertisement
Advertisement