मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन लोगों की जान को खतरा : पूर्व मंत्री

08:12 AM Jun 30, 2024 IST
Advertisement

जगाधरी, 29 जून (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने शनिवार को कहा कि सरकार अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इससे हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस बीकेडी रोड पर गांव देवधर के नजदीक हुआ सड़क हादसा इसका सबूत है। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि खनन जोन से जुड़े ज्यादातर वाहन ओवरलोड व तेज स्पीड होते हैं। अकरम खान ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सुबह चार बजे के करीब रोड पर खनन सामग्री लेकर जाने वाले ज्यादातर वाहन ओवरलोड होते हैं। ये एक साथ माल लेकर जोन से निकलते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर सड़क हादसे खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों से हो रहे हैं। अकरम ने कहा कि बीकेडी रोड कई जगहों से खस्ताहाल बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement