2,200 से अधिक कारतूस बरामद
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (एजेंसी)
स्वतंत्रता दिवस से 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने पूर्वी जिले से करीब दो हज़ार कारतूस बरामद किए और इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) विक्रमजीत सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है, हालांकि उन्होंने आतंकी पहलू से इनकार नहीं किया।
आयुक्त के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में से दो की पहचान राशिद और अजमल के तौर पर की गयी है। एक ऑटो रिक्शा चालक ने पुलिस को दोनों के बारे में सूचना दी थी। सिंह ने कहा, ‘कुल 2,251 कारतूस बरामद किए गए हैं। हमें छह अगस्त को एक ऑटो चालक से इसकी सूचना मिली थी, जिसने दोनों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था।’ उन्होंने कहा, ‘अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक देहरादून का निवासी है।’