प्रयागराज में दलित व्यक्ति की हत्या कर जलाया शव
04:34 AM Apr 14, 2025 IST
प्रयागराज, 13 अप्रैल (एजेंसी)जिले के यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की हत्या कर उसका शव जला दिया। सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह असौटा गांव के एक बाग में अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान देवी शंकर (35) के रूप में की।
Advertisement
मृतक के पिता ने दी गई तहरीर में दिलीप सिंह और अन्य पर शंकर की हत्या का आरोप लगाया। दिलीप ने शंकर को गेहूं की धुलाई के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कुल सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisement
Advertisement