मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निवर्तमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने समझाया वृक्षों का महत्व

10:58 AM Aug 19, 2024 IST

फरीदाबाद, 18 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने अपनी टीम के साथ सेक्टर-16 स्थित सरकारी विद्यालय में छात्रों के साथ मिलकर करीब 200 पौधे लगाए। इस अवसर पर गर्ग ने छात्रों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों को पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। आज स्कूल, पार्क, खाली स्थानों पर पौधे लगाए हैं। इसके बाद आप अपने आसपास जहां भी उपलब्ध जगहों पर पौधे लगाएं और उन्हें पालकर बड़ा बनाएं। मनमोहन गर्ग ने कहा कि एक पेड़ अपने पूरे जीवन इसी प्रकार हमें प्राण वायु देता है जिस प्रकार एक मां अपने पूरे जीवन बच्चों को पालने पोसने, उन्हें बढ़ाने में लगा देती है। पौधारोपण हमें सामाजिकता और जीवन दोनों का महत्व सिखाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी मिलकर एक पौधा अवश्य लगाएं ।

Advertisement

Advertisement