मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र डेंगू के 249 मरीजों में से 240 हुए स्वस्थ

07:58 AM Nov 19, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 18 नवंबर (हप्र)
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्रों थानेसर, लाडवा, शाहाबाद व पिहोवा में टीमें शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर रही है। इसके साथ यह टीमें मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली गतिविधियां जोर-शोर से चला रही हैं व आमजन को इसके प्रति जागरूक भी कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्करों व एएनएम द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थानेसर, लाडवा, शाहाबाद व पिहोवा में स्वास्थ्य टीमों द्वारा डेंगू के अब तक कुल 2928 सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 249 डेंगू के एक्टिव केसों में से 240 मरीज रिकवर कर चुके हैं और आज 6 डेंगू के मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1388409 घरों को चैक किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 2047 जगह लारवा पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें से आज 6 जगहों पर डेंगू लारवा पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मलेरिया विभाग नगर परिषद के माध्यम से फॉगिंग करवा रही है।

Advertisement

Advertisement