मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

12वीं की परीक्षा में 16 ट्रांसजेंडर में 15 पास

08:36 AM May 01, 2024 IST
Advertisement

मोहाली, 30 अप्रैल (निस)
पंजाब शिक्षा बोर्ड का 8वीं कक्षा का रिजल्ट 98.31 फीसदी रहा है। परीक्षा में 291917 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, इनमें 286987 ने परीक्षा पास की है। 289 स्टूडेंटस का रिजल्ट रोका गया है, जबकि 4641 स्टूडेंटस की री-अपीयर आई है। इस बार लड़कों की अपेक्षा बेटियों की पास प्रतिशत अधिक रही है। बेटियों की पास प्रतिशत 98.83 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 97.84 फीसदी रहा है।
बोर्ड के वाइस चेयरमैन प्रेम कुमार ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में 284452 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 264662 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार पास प्रतिशत बीते साल के मुकाबले बढ़ा है। बीते साल जहां पास प्रतिशत 92.47 प्रतिशत था, वहीं इस साल ये बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गया है।
परीक्षा में अपीयर हुए 16 ट्रांसजेंडर में से 15 पास हुए हैं। प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट सबसे अधिक 99.31 फीसदी रहा है। इन स्कूलों के परीक्षा में 73415 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 72908 ने परीक्षा पास की है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98.07 रहा है। इन स्कूलों के 202278 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 198381 पास हुए हैं। जबकि एडेड स्कूलों का रिलट 96.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 16224 स्टूडेंटस अपीयर हुए थे, इनमें से 15698 पास हुए हैं।

सारी कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
बोर्ड का दावा कि अप्रैल महीने में सारी कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले कक्षा 5वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। पीएसईबी की तरफ से जल्दी ही मार्कशीट डिजिलॉकर में जारी की जाएगी। इन्हें पीएसईबी द्वारा फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने हार्ड कॉपी के लिए आवेदन किया है। उन्हें बोर्ड की तरफ से इसे जारी किया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक स्टूडेंट्स को बोर्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना होगा। उस पर उन्हें बोर्ड संबंधी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Advertisement

ऐसे देखें वेबसाइट पर रिजल्ट
पीएसईबी की तरफ से स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। एक तो स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे, वहीं दूसरी एक निजी कंपनी की वेबसाइट रहेगी। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर रोल नंबर भरकर सारा रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा इंडिया रिजल्ट डॉट कॉम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement