मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमारा भाईचारा मजबूत इसे खराब नहीं होने देंगे

07:52 AM Aug 13, 2023 IST
नूंह के भादस गांव स्थित गुरुकुल में शनिवार को आचार्य तरुण आर्य के गले मिलते कांग्रेस के विधायक ममन खान इंजीनियर। -हप

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक ममन खान इंजीनियर ने शनिवार को अपने पैतृक गांव भादस स्थित महर्षि दयानंद आर्ष गुरुकुल एवं गौशाला के आचार्य तरुण आर्य से मुलाकात की और उनसे गलकर भाईचारा दोहराया। इस अवसर पर विधायक मामन खान ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने हिंसा की आड़ में हमारे भादस गुरुकुल और भाईचारा को पहुंचाने की कोशिश की। हमारा भाईचारा मजबूत है और इसे खराब नहीं होने नहीं दिया जाएगा। मैंने अपनी तरफ से गुरुकुल की हरसंभव मदद करने का भरोसा आचार्य तरुण आर्य को दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा गांव और क्षेत्र सहयोग में पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर पर आचार्य तरुण आर्य ने कहा कि 31 जुलाई को हिंसा के दौरान गुरुकुल की रक्षा गांव भादस के सरपंच शौकत अली व अन्य लोगों ने की थी। केंद्र और राज्य सरकार ने गुरुकुल के बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गई है। गांव भादस के सरपंच शौकत अली ने कहा कि अभी भी हमारे गांव के लोग गुरुकुल के बाहर रात्रि में पहरा देते हैं और दिन के वक्त भी निगरानी रखते हैं। हमारा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा मजबूत है और हम अपनी गुरुकुल की रक्षा करने में सक्षम है। सरपंच शौकत अली ने गुरुकुल की सुरक्षा बढ़ाने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है।

Advertisement

Advertisement