For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कुरुक्षेत्र को भारत का नंबर वन क्षेत्र बनाना ही हमारा लक्ष्य

08:07 AM Apr 18, 2024 IST
कुरुक्षेत्र को भारत का नंबर वन क्षेत्र बनाना ही हमारा लक्ष्य
लाडवा में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद नवीन जिंदल और अन्य। -निस
Advertisement

लाडवा, 17 अप्रैल (निस)
पूर्व सांसद और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने पूर्व विधायक पवन सैनी द्वारा लाडवा व बाबैन में आयोजित बैठक में शिरकत की और अपने चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल बजाया। बाबैन में नवीन जिंदल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग सुखी, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध हों व बेरोजगारी न हो यही उनका लक्ष्य है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र भारतवर्ष का नंबर-वन क्षेत्र बने और इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलवाना ही हमारा लक्ष्य है। नवीन जिंदल ने कहा कि बाबैन क्षेत्र के लोगों से हमारा पिछले 30 वर्ष पुराना रिश्ता है। उनकी पार्टी का संकल्प पत्र विकसित भारत की तरफ महत्वपूर्ण कदम है। जिसमें नारी शक्ति, युवा शक्ति, पिछड़े, गरीबों, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और समाज के सभी समुदाय के हितों का ध्यान इस संकल्प-पत्र में रखा गया है। कुरुक्षेत्र की जनता से मेरा राजनीतिक रिश्ता नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। नवीन जिंदल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ और कश्मीर में धारा-370 हटी है। पूर्व विधायक पवन सैनी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने आप को नवीन जिंदल व पवन सैनी मान कर वोट की अपील करे।
इस मौके पर पूर्व राज्ससभा सांसद डीपी वत्स, धुम्मन किरमच, सरपंच संजीव सिंगला, गुरनाम सिंह सैनी, सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेंद्र खैरा, जस्सी हमीदपुर, विनोद सिंगला, कौशल सैनी रामसरनमाजरा, सूर्या सैनी, राजेश, सतबीर मंगौली, कौशल सैनी, जितेंद्र गर्ग, रीना सैनी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×