For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत को जानो में ओएसडीएवी, समूहगान में माइल स्टोन अव्वल

07:46 AM Aug 27, 2024 IST
भारत को जानो में ओएसडीएवी  समूहगान में माइल स्टोन अव्वल
कैथल में मेहमानों का स्वागत करते अध्यक्ष व अन्य। -हप्र

कैथल, 26 अगस्त (हप्र)
भारत विकास परिषद शाखा कैथल द्वारा विद्यालय स्तर की भारत को जानो व राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आरकेएसडी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरकेएसडी कॉलेज के प्रधान अश्वनी शोरेवाला और नगर पार्षद विजय गर्ग रहे। भाविप सचिव डॉ अभिषेक गोयल ने बताया कि भारत को जानो में 23 स्कूलों ने वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में हिस्सा लिया। वहीं राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में 11 स्कूलों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में ओएसडीएवी स्कूल की टीम प्रथम, बीआरडीएम स्कूल की टीम द्वितीय और आरोही मॉडल स्कूल की टीम तृतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में ओएसडीएवी स्कूल की टीम प्रथम, अखिल भारतीय स्कूल की टीम द्वितीय और डीएवी पुलिस स्कूल की टीम तृतीय रही। समूहगान में माइलस्टोन सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम, ओएस डीएवी द्वितीय व लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। मंच संचालन सचिव डॉ अभिषेक गोयल ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष चावला, संजय गोयल, रमेश बंसल, हरीश चावला, रामपाल सिंगला, सतपाल शर्मा, राकेश बंसल, नरेश मितल, संजीव, नरेश गर्ग, सतपाल भारद्वाज, नीरज मितल, सुशील शर्मा, सतपाल धीमान, जयपाल गुप्ता, प्रवीन प्रजापति, ओम प्रकाश वधवा, आनन्द बसंत, प्रवेश चुघ, मंजु गर्ग, उषा, सीमा सिंगला, मीनाक्षी, वीना, सुमन, संजीवा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×