For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसयूसीआई ने पीएचडी छात्रा मनीषा मोखरा को बनाया प्रत्याशी

07:46 AM Aug 27, 2024 IST
एसयूसीआई ने पीएचडी छात्रा मनीषा मोखरा को बनाया प्रत्याशी

रोहतक, 26 अगस्त (हप्र)
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने रोहतक सीट से पीएचडी छात्रा मनीषा मोखरा को मैदान में उतारा है। इसकी घोषणा सोमवार को स्थानीय बलवंत भवन स्थित पार्टी कार्यालय में हुई पार्टी की बैठक में की गई। बैठक में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड सत्यवान व राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे। राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनजीवन की हर समस्या को लेकर एसयूसीआई (सी) ने हमेशा आवाज उठाई है। आज इस कमेरे वर्ग की सच्ची कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है। जिला सचिव अनूपसिंह मातनहेल ने कहा कि रोहतक शहर में महिला व छात्राएं सुरक्षित नहीं है। गलियां व सड़कें टूटी है। नगर निगम डेवलेपमेंट फंड वसूलने में आगे है लेकिन सुविधा देने में पीछे है। चोरों के हौसले बुलन्द हैं। युवा को नशे में डुबोया जा रहा है। फैमिली आईडी से लोग परेशान हैं। इन सभी मुद्दों को पार्टी गम्भीरता से उठाएगी व जनता को जागरूक करेगी। मनीषा मोखरा ऐसी छात्र नेत्री है जिसने फीस वृद्धि, यूनिवर्सिटी ग्रांट कटौती, नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×