For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘देश की शान है हमारी वीर बेटियां’ कार्यक्रम का आयोजन

10:27 AM May 23, 2024 IST
‘देश की शान है हमारी वीर बेटियां’ कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी के जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में अध्यापिकाओं को सम्मानित करते युवा दल के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 22 मई (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में बेटियों के लिए संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘देश की शान है हमारी वीर बेटियां’ का आयोजन जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि आज हमारी बेटियां सभी क्षेत्रों शिक्षा, खेल, समाज सेवा, व्यवसाय, राजनीति प्रत्येक में अपना नाम कमा रही हैं। भारतीय सेना में महत्वपूर्ण पदों पर सेवा करते हुए देश की रक्षा में अपना बड़ा योगदान दे रही हैं। भारतवर्ष के चंद्रयान के सफलतापूर्वक मिशन में बहुत सी महिला वैज्ञानिकों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जैन कन्या स्कूल में बड़ी संख्या में छात्राओं ने दसवीं व 12वीं में मेरिट प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया। उपप्रधान प्रवीण ठाकुर ने इस अवसर पर गर्मी के मौसम में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए। प्राचार्य कैलाश चंद जैन, मंच संचालन अध्यापिका निर्मला यादव, प्रधान दिनेश कपूर ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में पूनम गुप्ता, ममता यादव, सुमन लता, जयमाला, ममता वर्मा, आरती, ज्योति, बबीता व ललिता ने सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×