मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

09:07 AM Dec 15, 2024 IST

रोहतक, 14 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) और पंचनद शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "हरियाणा में शिक्षा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतिरिक्त" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पंचनद शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रो. ब्रिज किशोर कुठियाला ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया, जबकि एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षता की।
प्रो. कुठियाला ने कहा कि शिक्षा का भारतीयकरण और हरियाणवीकरण राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता, आधारभूत ढांचे, और तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा को समावेशी, नवाचारी और डिजिटल बनाने की दिशा में सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एमडीयू ने इस सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन शुरू किया है। डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement