For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महिला स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन

12:29 PM Jul 07, 2022 IST
महिला स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

स्वच्छता समिति (वाणिज्य) के तत्वावधान में मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन के समान अवसर प्रकोष्ठ ने महिला स्वास्थ्य और कल्याण पर एक ऑनलाइन इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया। सत्र के लिए फार्माकोलॉजी विभाग, एम्स मोहाली की डॉ. अनन्या कुमार बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल हुई। डॉ. अनन्या ने मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्तन कैंसर, जन्म नियंत्रण और मानसिक स्वास्थ्य सहित महिलाओं के स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों जैसे मेनार्कि की चिंता, अवसाद पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. अनन्या ने छात्राओं को वेलनेस के 8 आयामों से अवगत कराया। एक अन्य कार्यक्रम में, अर्थशास्त्र और स्वच्छता समिति (कला) के पीजी विभाग ने अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘अपशिष्ट प्रबंधन में आर्थिक स्वदेशी तकनीक’ पर व्याख्यान का आयोजन किया।

Advertisement

कॉलेज के खाद्य विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप कौर ने बतौर मुख्य वक्ता कचरा प्रबंधन में सर्कुलर इकोनॉमी के लाभों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने आयोजनकर्ता टीमों के प्रयास की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×