मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदेश का असर नहीं : छुट्टी के बावजूद खुले रहे निजी स्कूल

10:21 AM Jan 07, 2024 IST
चरखी दादरी के एक निजी स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाते अध्यापक। -हप्र

चरखी दादरी, 6 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने के बावजूद भी दादरी जिला के अनेक निजी स्कूल खुले रहे। आदेशों को दरकिनार कर निजी स्कूलों में कड़कड़ाती ठंड में नौनिहालों की पढ़ाई करवाई जा रही है। वहीं एक निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान कैमरा देखते ही अध्यापक चुप हो गया। उधर सीएम फ्लाइंग टीम ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कई स्कूलों पर भी कार्रवाई की।
बता दंे कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दिनों पत्र जारी करते हुए सरकारी व निजी स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। बावजूद इसके दादरी जिला के कई निजी स्कूल सरकारी आदेशों को दिखा रहे ठेंगा दिखा रहे हैं। आदेशों के एक सप्ताह बाद भी कई निजी स्कूल खोले गए और कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को स्कूल बुलाया गया। सुबह सड़कों पर निजी स्कूलों की बसों में बच्चे बैठे हुए नजर आए और इन स्कूलों में छुट्टी नहीं रखी गई। निजी स्कूलों में जब पहुंचे तो कमरों में अध्यापक नौनिहालों की पढ़ाई करते नजर आए और कैमरा देखकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार को कई स्कूलों में छापेमारी की और कार्रवाई बारे शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा से मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने निजी स्कूलों के खुले होने की जानकारी से इनकार कर दिया। इस संबंध में उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ठोस कार्रवाई करने की बात कही।

Advertisement

Advertisement