For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश

07:59 AM Nov 19, 2024 IST
सोनीपत 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश
Advertisement

सोनीपत, 18 नवंबर (हप्र)
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते ग्रैप-4 लागू कर दिया है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां करने के आदेश जारी किए हैं। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को वायु गुणवत्ता का आंकलन करने पर इसे गंभीर (सीवियर) श्रेणी की पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है। ऐसे में अब जिला में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चों की 23 नवंबर तक अथवा अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी।
उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

Advertisement

नारनौल वायु प्रदूषण के चलते की जायें स्कूलों की छुट्टियां : राव सुखबिंदर

नारनौल (निस) :

राव मानसिंह जन सेवा समिति ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूली बच्चों की छुट्टियां करने की मांग जिला उपायुक्त से की है। समिति के अध्यक्ष और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह का कहना है कि लगातार वायु गुणवत्ता गिरने के कारण बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियाँ हो सकती हैं, इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए तुरंत अवकाश घोषित किया जाए। राव ने नगर परिषद् से भी प्रतिदिन कूड़ा उठवाने और कचरा जलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही लोगों से भी कचरा और फसल अवशेष न जलाने की अपील की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement