मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मियों को ओपीएस जल्द

08:46 AM Feb 05, 2024 IST

शिमला, 4 फरवरी (हप्र)
हिमाचल में सैकड़ों बिजली कर्मियों को ओपीएस बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर सरकार के स्तर पर विचार-विमर्श पूरा कर लिया गया है और अब इस मामले पर बिजली बोर्ड की सर्विस कमेटी में फैसला होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद बिजली बोर्ड में ओपीएस बहाल न होने से कर्मचारी खासे नाराज थे। ओपीएस बहाली की मांग को लेकर बोर्ड कर्मियों ने बीते दिनों आंदोलन भी किया थ लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म कर दिया था। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कर्मचारी संगठनों की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भरत खेड़ा के साथ इस मुद्दे पर बैठक हुई।
सूत्रों के अनुसार बोर्ड में वर्तमान में एनपीएस के दायरे में शामिल कर्मचारियों को पेंशन आसानी से मिल सकती है। इन कर्मचारियों को एनपीएस में बोर्ड की हिस्सेदारी की 14 फीसद रकम के वापस आने पर कॉर्पस में जमा करने की स्थिति में ओपीएस मिल सकती है। इस पर करीब 350 करोड़ का सारा खर्च आना है। हाल ही में बोर्ड में भर्ती हो रहे कर्मचारियों की ओपीएस का दबाव खजाने पर 2040 के बाद पड़ेगा। लिहाजा खर्च का मूल्यांकन करने के बाद भरत खेड़ा ने इस बारे मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की है। अब देखना यह है कि बोर्ड की सर्विस कमेटी इस बारे कब फैसला लेती है।

Advertisement

Advertisement