मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

संसद में ‘अग्निपथ’ के खिलाफ मजबूती से लड़ेगा विपक्ष : दीपेंद्र

09:17 AM Jun 18, 2024 IST
नयी दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को पूरी तरह वापस लेने और सेना में रेगुलर भर्ती शुरू करने की मांग की है। उन्होंने इस पर भी सवाल उठाया है कि आखिर अग्निपथ योजना जैसा घातक सुझाव किसके कहने पर लागू किया गया। न तो देश की फौज की तरफ से यह मांग आई, न देश के नौजवानों ने इसकी मांग की और न ही किसी राजनीतिक दल ने ऐसी मांग की। वे सोमवार को नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दीपेंद्र ने कहा देश की फौज और देश की सुरक्षा कभी राजनीति का विषय नहीं हो सकता। ये देश जय जवान, जय किसान, जय संविधान का है भाजपा सरकार इसे जय धनवान का देश बनाना चाहती है। आगामी संसद सत्र में संपूर्ण विपक्ष मजबूती से लड़ाई लड़ेगा और अग्निपथ योजना को खत्म कराकर ही दम लेगा। कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि अग्निपथ योजना न देश हित में है, न देश की फौज के हित में है न देश के नौजवान के हित में है और न ही देश की सुरक्षा के हित में है। अग्निपथ के किसी भी नये प्रारूप को देश स्वीकार नहीं करेगा। यह योजना पूरी तरह खत्म होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से तमाम खबरें बता रही है कि फौज के आंतरिक सर्वे में सामने आया है कि फौज को कई सारी खामियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब अग्निपथ योजना के आधे-अधूरे रोल बैक पर भी मंथन हो रहा है। उन्होंने बताया कि फौज की आंतरिक रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि भारत की दीर्घकालिक रणनीतिक तैयारियों के संबंध में रक्षा उपकरणों की देख-रेख करने के लिए फौज को सीनियर टेक्निकल कर्मचारियों की जरूरत होती है। इसमें भी काफी कमी आई है और आगे काफी बड़ी कमी आ सकती है। इसी तरह सेना में एक दूसरे का सहयोग करने और एक दूसरे पर जान न्यौछावर करने का जो जज्बा होता था उसमें भी कमी आयी है। आपस में प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है जो अच्छा नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement