For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

धर्मशाला पर काबिज होने का प्रयास करने का विरोध

08:51 AM Jun 27, 2024 IST
धर्मशाला पर काबिज होने का प्रयास करने का विरोध
सीवन में स्वास्थ्य विभाग को स्वर्गद्वार धर्मशाला दिये जाने पर विरोध करते लोग। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद स्वर्गद्वार धर्मशाला, सीवन पर तथाकथित कमेटी, जोकि नियमों पर पूरी नहीं उतरती, के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जबरन काबिज होना चाहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई का समाज के लोगों ने विरोध किया और स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। समाज की ओर से पवन शर्मा, रोशन शर्मा ने बताया कि स्वर्गद्वार धर्मशाला का निर्माण हमारे बुजुर्गों ने आज से 65-70 साल पूर्व समाज के हित में किया था ताकि समाज की गरीब जनता दु:ख-सुख में इसका उपयोग कर सके। वर्षों से सर्व समाज के लोग विवाह, शादी, जागरण, रस्म पगड़ी आदि कार्यक्रम यहां करते आ रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ लोगों के साथ मिलकर यहां काबिज होना चाहते हैं। समाज के लोगों ने इस मामले में कोर्ट में केस भी कर रखा है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैथल को भी दी हुई है। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धर्मशाला पर काबिज होना चाहते हैं। जल्द ही से मामले में मुख्यमंत्री से मिला जाएगा और गरीब समाज की बात रखी जाएगी। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, राजेंद्र भट्ट, ईश्वर शर्मा, रत्न लाल शर्मा, दीपक शर्मा, महेंद्र राणा, तेग सिंह राणा, प्रेम चंद शर्मा, विनोद राणा, अंकुर शर्मा, बबली भट्ट, संजय भट्ट सचिन, तनिष आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×