मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव में नये शराब ठेके का विरोध, विभाग ने दिये जांच के आदेश

07:04 AM Jul 14, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 13 जुलाई (निस)
गांव गुरने कलां में नये खुले शराब के ठेके का गांव के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन (एकता डकौंदा) के नेतृत्व में विरोध कर आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों से अचानक खुले इस ठेके की जांच की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने इस मामले में कोई ढिलाई बरती तो 14 जुलाई को बुढलाडा-भीखी नेशनल हाइवे पर धरना दिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन (एकता डकौंदा) के ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन सिंह गुरने कलां ने आज कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों को गांव से एक लिखित आवेदन देकर सूचित किया कि गांव गुरने कलां में भीखी से बुढलाडा होते हुए दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब ठेकेदारों द्वारा लोगों के घरों के बिल्कुल नजदीक कंटेनर रखकर शराब बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि जब गांव में पहले से ही ठेका है तो किस रूप में कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग ने अवैध तरीके से नया ठेका खोलने की इजाजत दे दी। इस बीच, संपर्क करने पर कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी मुनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement