मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमसा की बैठक में सरकार की नीतियों का विरोध

09:52 AM Aug 01, 2023 IST
भिवानी में सोमवार को सरकारी कर्मचारी बैठक करते हुए। -हप्र

भिवानी, 31 जुलाई (हप्र)
सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, नगर निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ का साझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को महम रोड स्थित कार्यालय में प्रधान सुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। सुकेश कुमार ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार गलत ब्यान देकर हड़ताल को कमजोर करना चाहती है। लेकिन कर्मचारी किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। कर्मचारियों ने निर्णय ले लिया है कि 25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले की नोटिफिकेशन जारी होने तक आंदोलन रहेगा। हड़ताल को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी संगठनों से साझा मंच बनाने की अपील की गई है।
हड़ताल में शामिल सभी विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों ने फैसला लिया है कि एक साझी तालमेल कमेटी का गठन कर आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा, ताकि सरकार अपने समर्थित संगठन से मिलकर कोई साठ-गांठ न कर पाए। इस अवसर पर रणबीर सिंह, सहदेव रंगा, सूरजभान, अनुप कोंटिया, अनिल नागर, राजेश लांबा, कमल कांत, धर्मेंद्र सिंह, नरेश कुमार, भरत सिंह, मनदीप, सुमन रानी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement