अवैध निर्माण पर कार्रवाई का विरोध
गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
विभिन्न गांवों में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और अन्य विभागों की कार्रवाई के विरोध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन दिया। उन्हें पता चला कि डीएलएफ के गांव नाथूपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई हो रही है, वे नगर निगम की जेसीबी के सामने बैठ गए और अवैध मकानों के खिलाफ कार्रवाई को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, निगम का दस्ता सिंकदरपुर गांव में पीला पंजा लेकर पहुंच गया, लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, प्रदीप सिंह जैलदार, सतबीर पहलवान वहां पहंुचे और जेसीबी के आगे बैठकर गरीबों के मकान टूटने से बचाये। इस अवसर पर कैप्टन अजय यादव ने कहा बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम सिकंदरपुर, नाथुपुर, कैनहई गांवों के गरीब लोगों के मकान तोड़ रहा है। निजी एनजीओ को फायदा पहुंचाने के लिए निगम अधिकारी अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करके लाचार और गरीबों के आशियाने तोड़ रहे हैं।
गुरुग्राम में परियोजनाएं अधुरी पड़ी हैं। न तो सरकारी अस्पताल बना, न कांकरोला का विश्वविद्दालय बना, न डिफेंस यूनिवर्सिटी बनी, न मेट्रो का एक भी पिलर बना। यह कार्य न करा कर गरीबों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि यहां दोबारा पैमाइश हो और गरीबों के मकानों को न तोड़ा जाये। उन्होंने इस नाले पर गैरकाूननी तरीके से बने रास्ते को मोड़ देने के लिए कंपनी और एनजीओ को फायदा पहुंचाने के लिए जो मकान निगम के अस्तित्व में आने से पहले के बने हुए हैं उनको भी निगम तोड़ रही है।
‘खास गांव को बनाया जा रहा निशाना’
पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा कि खास गांव को निशाना बनाया जा रहा है। यह सब भाजपा की सोची समझी राजनीतिक चाल है। प्रदीप जैलदार ने कहा कि यह सरकार गुरुग्राम के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके नेता रोजाना गुरुग्राम आते हैं लेकिन चारों तरफ जाम लगा रहता है और विकास के नाम पर वर्षों पहले बने हुए मकानों को तोड़कर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी इस तरह की तोड़फोड़ का विरोध किया था और लोगों के साथ मिलकर विरोध कर उसे आगे नहीं बढ़ने देंगे।
विभिन्न गांवों में तोड़फोड़ अभियान के विरोध में सुबह सिंह मोहर और सरपंच नरेश सहरावत भी शामिल थे।