दिल्ली चुनाव में दिख रही हार से बौखलाई विपक्षी पार्टियां : आदर्शपाल
जगाधरी, 11 जनवरी (हप्र)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। यह शब्द पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्शपाल सिंह जगाधरी ने कहे। उन्होंने कहा कि सामने दिख रही हार से दिल्ली में विपक्षी दलों के नेता बौखलाये हुए हैं। आदर्शपाल ने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भाजपा व कांग्र्रेस के नेता निम्नस्तर की बयानबाजी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि धन-बल के सहारे सत्ता में आने का ख्वाब देखने वालों की दिल्ली की जनता वोट के जरिये कड़ा सबक देगी। आदर्शपाल ने कहा कि हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के नेताओं की दिल्ली विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की छत्तीस बिरादरी का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को ही मिलेगा। दिल्ली सरकार की कार्यशैली से दिल्ली के लोग खुश हैं। इस अवसर पर पार्टी के रणधीर सिंह, जसवंत सिंह, इंद्रराज मथाना, सतेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, राजेश दादुपुर, ललित गुर्जर, अमित, मानिक सेठी आदि भी मौजूद रहे।