For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएए को लेकर अफवाहें फैला रहा विपक्ष, नागरिकता देना मोदी की गारंटी : प्रधानमंत्री

06:36 AM Apr 05, 2024 IST
सीएए को लेकर अफवाहें फैला रहा विपक्ष  नागरिकता देना मोदी की गारंटी   प्रधानमंत्री
Advertisement

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 4 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि ‘मां भारती’ में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रास मेला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्ट लोगों को बचाने के प्रयासों को लेकर विपक्षी दलों निशाना साधा और उनकी सजा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संदेशखालि में हाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने आश्वासन दिया कि दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। मोदी ने कहा, ‘उन्होंने (इंडिया गठबंधन) कभी हाशिए पर पड़े समुदायों की परवाह नहीं की। अब जब हम सीएए लाए हैं तो वे अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद 6-7 दशकों में देश ने केवल कांग्रेस सरकार का मॉडल देखा है। ‘पिछले 10 साल में देश ने भाजपा की सरकार देखी है। आपने जो विकास देखा है वह सिर्फ एक ट्रेलर है, मेरे पास अभी भी देश के लिए करने के लिए बहुत कुछ है। हमें देश को आगे ले जाना है।’
उध्ार, बिहार के जमुई में आयोजित एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री माेदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के मामलों में एक-दूसरे के लिए जेल की सजा की मांग करते थे, वे ‘मोदी के खिलाफ लड़ने के नाम पर’ एक साथ आ गए हैं। ‘आज एक ओर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था, दूसरी ओर भाजपा और राजग है जिसका लक्ष्य विकसित भारत और कुशल बिहार का निर्माण करना है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement