Bijnor road accident: यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
बिजनौर, 16 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
Bijnor road accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। धामपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार और टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन खाई में गिर गए।
दूल्हा विशाल और दुल्हन खुशी अपने परिवार के साथ झारखंड से शादी के बाद बिजनौर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तड़के करीब डेढ़ बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से परिवार ने टेंपो किराए पर लिया। धामपुर के तिबड़ी गांव की ओर जाते समय, एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टेंपो को टक्कर मार दी।
#BijnorPolice
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत सडक दुर्घटना में 07 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो जाने पर की जा रही कार्यवाही के संबंध मे पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/PDbzQ46FEK— Bijnor Police (@bijnorpolice) November 16, 2024
टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों वाहन खाई में गिर गए। हादसे में टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के चार सदस्य—खुर्शीद, मुमताज, रूबी, और बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो चालक अजब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
#BijnorPolice
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत सडक दुर्घटना में 07 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो जाने पर की जा रही कार्यवाही के संबंध मे । #UPPolice pic.twitter.com/ne2BziZ61Q— Bijnor Police (@bijnorpolice) November 16, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्रेटा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। वाहन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।