For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कैरियर की कोशिशें परवान चढ़ाने के अवसर

11:38 AM Jan 04, 2024 IST
कैरियर की कोशिशें परवान चढ़ाने के अवसर
Advertisement

नया साल 2024 शुरू हो चुका है। युवा वर्ग को सरकारी नौकरी में हमेशा से रुचि रही है। अब समय है नये जोश के साथ नये साल में अपने कैरियर को स्थापित कर लेने का। आइये बताते हैं कुछ ऐसे ही अवसरों के बारे में।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 64 जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2024 से शुरू होगी तथा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा के मूल निवासी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों की आयु 30 दिसंबर, 2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों/विकलांग व्यक्तियों को आवेदन निशुल्क है। प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार एएआई में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को भी छूट दी गई है।

Advertisement

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की सिविल सेवा (एमसीएस) परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। ग्रुप-ए और बी पदों के लिए राज्य सेवाओं में 205 पद, महाराष्ट्र सिविल इंजीनियरिंग सेवाओं में 26 पद और महाराष्ट्र वन सेवा में 43 पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 05 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 544 रुपये जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनाथ और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 344 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 को बैंक कार्यालय समय के दौरान है।

भारतीय मानक ब्यूरो

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सलाहकार पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 तक है। भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से यह भर्ती अभियान संगठन में विभिन्न 107 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें आयुष, रसायन, खाद्य एवं कृषि इत्यादि विभागों के पद शामिल हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

Advertisement

रेलवे भर्ती सेल स्पोर्ट्स कोटा

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), उत्तर रेलवे (एनआर) ने वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न खेल कोटा रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आरआरसी एनआर स्पोर्ट्स कोटा अधिसूचना 29 दिसंबर 2023 को जारी की गई है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आरआरसी एनआर स्पोर्ट्स कोटा रिक्ती 2023-24 के लिए वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है। इस रिक्ती के जरिये खेल कोटे के अंतर्गत 21 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयु सीमा 18-25 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1 जनवरी, 2024 होगी।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी), लोअर डिवीजन क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों के लिए 4214 रिक्तियों की घोषणा की है। पोस्टकोड 802/23 और 803/23 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर अधिसूचना 22 दिसंबर 2023 को जारी की जा चुकी है। ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2023 होगी। विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक तौर पर 26 दिसंबर 2023 को dsssb.delhi.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। शैक्षणिक योग्यताएं पदों के अनुसार भिन्न होंगी।
- गौरव

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×