लद चुके हैं ओपी धनखड़ के दिन बादली की जनता ने नकार दिया
झज्जर, 21 सितंबर (हप्र)
बादली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स का गांव डावला, बाबरा सहित कई गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। गांव डावला में कांग्रेस प्रत्याशी का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। उन पर पुष्प वर्षा करते हुए टैक्टर पर बैठाकर चुनाव सभा स्थल तक ले जाया गया। इस अवसर पर कुलदीप वत्स ने कहा कि पांच अक्तूबर को जनता के सामने हमारा पेपर है। उम्मीद है कि इस पेपर में जनता बादली हलके से उन्हें मैरिट में पासकर करके विधानसभा में भेजेगी। भाजपा प्रत्याशी ओपी धनखड़ द्वारा झज्जर जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनवाने के वायदे पर जवाब देते हुये कुलदीप वत्स ने कहा कि धनखड़ बताए कि वे दस साल तक कहा थे। उनकी सरकार थी तो उन्होंने स्टेडियम बनवाने की दिशा में काम क्यों नहीं किया। जनता ने बादली हलके से ओपी धनखड़ की राजनीति को नकार दिया है और जनता जिसे एक बार नकार देती है तो उसे दोबारा से मुंह नहीं लगाती है। धनखड़ के दिन लद चुके हैं।