For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मेवात में संकट के समय सिर्फ दुष्यंत काम आये : दिग्विजय

08:19 AM Feb 03, 2024 IST
मेवात में संकट के समय सिर्फ दुष्यंत काम आये   दिग्विजय
Advertisement

गुरुग्राम, 2 फरवरी (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि मेवात के संकट के समय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यहां के लोगों के काम आए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने मेवात का हाल नहीं जाना। दिग्विजय शुक्रवार को मेवात के दो दिवसीय दौरे के दौरान पुन्हाना में पिनंगवा, रसूलपुर, जमालगढ़, खेडा, नयी व लहरवाडी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। मेवात हिंसा का जिक्र करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पिछले दिनों यहां गहरा संकट आया था और भाईचारा खराब करने की साजिश की गई। इस संकट के समय में किसी भी नेता ने मेवात का साथ नहीं दिया, सिर्फ दुष्यंत चौटाला मेवात के लोगों के साथ खड़े मिले और उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए ‘जय हरियाणा जय मेवात’ का नारा दिया।
दिग्विजय ने कहा कि नूंह से हमारा चौ. देवीलाल के समय से पारिवारिक नाता है और मेवात वासियों की उन्नति के लिए जजपा सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो भी मांगें उनके समक्ष रखीं, उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा। दिग्विजय के मेवात दौरे के दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर अनेक लोग जजपा में शामिल हुए। हरियाणा हज कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जजपा नेता मोहसिन चौधरी, जिला प्रभारी योगेश हिलालपुर, जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा, युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद व जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन बदरूद्दीन, प्रदेश सचिव अकबर लहरवाडी व हल्का अध्यक्ष सिराजुद्दीन ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ, महिला जिला संयोजक डॉक्टर नफ़ीसा, पुन्हाना युवा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, युवा नूंह हलका अध्यक्ष जावेद जोगीपुर, आस मोहम्मद, हलका अध्यक्ष इक़बाल दुलौत, आशू मनोचा, प्रदेश सचिव सिराजुद्दीन सिराज, आफताब खान, रौनक पिनंगवा, पार्षद समय सिंह, शहाबुद्दीन, उमर, आजाद भूदर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×