मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिर्फ अराजकता ही विपक्ष का एकमात्र एजेंडा : ठाकुर

11:42 AM Aug 20, 2021 IST

शिमला/सोलन, 19 अगस्त (निस)

Advertisement

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर आज पहली बार हिमाचल पहुंचे। अनुराग ठाकुर के मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल आने पर प्रदेश भाजपा ने उनके स्वागत में पांच दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है। ये जन आशीर्वाद यात्रा सोलन जिला के परवाणु से आरंभ हुई। यात्रा में पहले ही दिन भारी जनसैलाब उमड़ा। हिमाचल में पहुंचते ही जबरदस्त स्वागत से गदगद अनुराग ठाकुर ने जहां विपक्ष पर जोरदार हमले बोले वहीं मोदी सरकार का गुणगान भी किया। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान शिमला, सोलन और परवाणु में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमले बोले और कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में नए मंत्री परिषद का परिचय कराना चाहते थे और देश को बताना चाहते थे कि समाज के विभिन्न वर्गों और देश के कोने-कोने से नए मंत्री बनाए गए हैं तब विपक्ष ने उन्हें परिचय नहीं कराने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह हज्म नहीं हुआ कि देश की जनता ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य हो हल्ला कर संसद को न चलने देना है। उन्होंने कहा कि संसद से सड़क तक सिर्फ अराजकता ही विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है। कांग्रेस को न तो जनता का हित, न टैक्स पेयर के पैसे और न ही संवैधानिक मूल्यों की कद्र है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में 27 ओबीसी, 12 एससी, 8 एसटी और 11 महिला मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आज तक का सबसे युवा मंत्रिमण्डल मोदी सरकार का है।

कैग की रिपोर्ट से खुली सरकार की पोल : राठौर

Advertisement

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की आज से देश-प्रदेश में शुरू हो रही जन आशीर्वाद यात्रा के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का आशीर्वाद लोगों पर पहले ही दे रखा है, अब रक्षाबंधन से पूर्व महिलाओं को घरेलू गैस महंगी कर एक ओर आशीर्वाद दे दिया। राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कैग की रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार के मामले सामने आने से सरकार की सारी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि यह आरोप विपक्ष नहीं लगा रहा, कैग की रिपोर्ट आने के बाद सरकारी दस्तावेज में प्रदेश में चारा घोटाला, बागवानी में घोटाला, विश्वविद्यालय में घोटाला व अन्य अनियमितताओं के सामने आने के बाद सरकार की पोल खुल गई है।

Advertisement
Tags :
अराजकताएकमात्रएजेंडाठाकुरविपक्षसिर्फ