मारकंडा नदी के पानी से एक हजार एकड़ फसल तबाह
शाहाबाद मारकंडा, 17 अगस्त (निस)
मारकंडा नदी में वर्षा का पानी आने का सिलसिला लगातार जारी है और आज भी मुलाना से 2000 क्यूसिक पानी मारकंडा नदी में पहुंचा है। आसपास का पूरा इलाका, गड्डे, खेत-खलिहान तथा सड़कें लबालब पानी की भरी हुई हैं, जिस कारण मारकंडा नदी का पानी धीरे धीरे आगे की ओर जा रहा है और इस समय भी मारकंडा नदी में लगभग 14 हजार क्यूसिक पानी बह रहा है। गेज रीडर रविंद्र ने बताया कि पहाड़ों पर बारिश हो रही है जिस कारण वहां का पानी यहां पहुंचता है। उन्होंने बताया कि यह पानी कालाअंब, वेगना और रूण नदी का है और यह पहाड़ों पर हो रही बरसात का पानी है। दूसरी ओर शाहाबाद के गांव कठवा, गुमटी, मलिक पुर, तंगौर, तंगौरी, कलसाना, मुगलमाजरा, बाजीगर कालोनी सहित अनेक गांवों में मुनियादी द्वारा ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि वे अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर रख लें। गांव मामूमाजरा निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि खेतों में दोबारा पानी आ जाने से फसलें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मारकंडा के दो तटबंधों के अंदर आने वाली सारी भूमि लगभग एक हजार एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दे। गांव कठवा, मुगलमाजरा व तंगौर में सड़कों पर पानी बह रहा है। गांव के पूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे जान हथेली पर लेकर स्कूल जा रहे हैं। छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। किसी भी अधिकारी ने गांव का दौरा नहीं किया है।