For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईंट मारकर ज्वैलर्स से गहने लूटने के मामले में एक और गिरफ्तार

07:35 AM Jul 30, 2024 IST
ईंट मारकर ज्वैलर्स से गहने लूटने के मामले में एक और गिरफ्तार
Advertisement

रेवाड़ी, 29 जुलाई (हप्र)
ज्वैलर्स को ईंट मारकर जेवरात लूटने के मामले में चौकी कानोड गेट पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव पलड़ा हाल आबाद मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी के दीवान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि मूलरूप से गांव खोल व हाल आबाद मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी के योगेश ने शिकायत देते हुए कहा कि उसने अपने मकान में ही ज्वैलर्स की दुकान कर रखी है। 17 जून की रात को मोहल्ला रामसिंहपुरा का सागर व उसके साथी उसकी दुकान में घुस गए। जब उसने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उसके सिर पर ईंट मारकर ज्वेलरी लूट कर भाग गए।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके चार आरोपी दीपक, सागर, दिनेश व विकास उर्फ विक्की को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके कब्जे से लूटे हुए 9.67 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 37 ग्राम सोने के जेवरात व 44 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए थे। जो इस मामले में पुलिस ने बीती शाम को उक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×