मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारी से लूट के मामले में एक और गिरफ्तार

07:10 AM May 31, 2024 IST

नारनौल (हप्र) : शहर के पुरानी मंडी क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी से 6 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विनीत वासी गांधी कॉलोनी नारनौल के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी से करीब 1 लाख रुपये और वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। पता चला है कि आरोपी पीड़ित के सामने वाली दुकान पर काम करता था और शाम के समय अक्सर शिकायतकर्ता को बैग में पैसे डालकर ले जाते हुए देखता था। इस पर पैसे कमाने के लालच से आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि अशोक निवासी पुरानी मंडी ने 28 मई को थाना में रुपए लूटने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि गांधी बाजार में उसकी हार्डवेयर की दुकान है। रोजाना की तरह वह उसकी दुकान पर काम करने वाले सुरेश के साथ समय करीब 8:30 बजे पर दुकान से घर के लिए चला था। रास्ते में एक स्कूटी पर मुंह पर कपड़े बांधे हुए और हाथों में डंडे लिए हुए तीन लड़के स्कूटी से कई बार आगे पीछे हुए थे। वह अपनी स्कूटी चलाता हुआ अंडरपास के पास पहुंचा तो उन्होंने स्कूटी आगे लाकर उसकी स्कूटी के आगे रोक दी। इसके बाद हाथ में डंडे लिए हुए लड़कों ने हमला कर दिया और स्कूटी के हुक में लटके हुए बैग को देने की बात कही। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बैग लूटकर भाग गए।

Advertisement

Advertisement