मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगे एक लाख

10:26 AM Oct 27, 2024 IST

फरीदाबाद, 26 अक्तूबर (हप्र)
युवक को लेह ट्रिप के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग करवाना महंगा पड़ गया। युवक से ऑनलाइन सर्च के दौरान वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 1 लाख 41 हजार 600 रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद के विक्रमादित्य ने कहा कि कुछ दिन पहले वे लेह लद्दाख में हेलीकॉप्टर सर्विस के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इसी दौरान एक वेबसाइट का लिंक दिखा और उस पर एक नंबर भी था। नंबर पर कॉल की तो आकाश सिंह नामक व्यक्ति से बात हुई। आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज भेजने को कहा। फिर उसने व्हाट्सएप पर हेलिकॉप्टर की फोटो भेजी। आरोपी ने बुकिंग कंफर्म करते हुए 2 ट्रांजेक्शन में 141600 रुपए ट्रांसफर करा लिए। पेमेंट के बाद कहा कि वह अन्य डिटेल भेज देगा, लेकिन बाद में आरोपी का नंबर स्विच ऑफ हो गया। शिकायतकर्ता ने हिमालयन एविएशन की वेबसाइट पर चेक किया तो वहां इस तरह के फ्रॉड का अलर्ट दिया हुआ था।

Advertisement

Advertisement