For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार में एक डिप्टी सीएम दलित होगा दूसरा ओबीसी या अपर कास्ट से होगा

08:45 AM Sep 28, 2024 IST
सरकार में एक डिप्टी सीएम दलित होगा दूसरा ओबीसी या अपर कास्ट से होगा
कलायत के गांव मटौर में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू डोर करते इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी रामपाल माजरा। -निस
Advertisement

कलायत, 27 सितंबर (निस)
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं कलायत हलका प्रत्याशी रामपाल माजरा ने शुक्रवार को गांव कमालपुर, कलासर, खेड़ी शेरखां, भालंग व मटौर गांव का दौरा किया और लोगों से चश्मे के बटन को दबाने की अपील की। ग्रामीणों ने रामपाल माजरा का मिठाई, फल फ्रूट व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। गांव मटौर में लोगों को संबोधित करते हुए माजरा ने कहा कि जिस तरह से उचाना रैली में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला व बहन मायावती ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, उसका परिणाम 8 अक्तूूबर को मिलेगा। बहन मायावती ने कहा कि अभय चौटाला को मेरा सीधा आशीर्वाद प्राप्त है। वैसे चौधरी देवीलाल का भी हमेशा आशीर्वाद बना रहा है। गठबंधन की ओर से बसपा का एक डिप्टी सीएम दलित वर्ग से होगा। दूसरा डिप्टी सीएम अन्य पिछड़ा वर्ग या अपर कास्ट समाज से ही बनेगा। डिप्टी सीएम चुनाव के नतीजे के बाद ही तय किए जाएंगे। देश में जब प्रधानमंत्री बनाने की बारी आएगी तो इस देश की दलित एवं सर्वसमाज की नेता बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। माजरा ने कहा कि बसपा व इनेलो का कार्यकर्ता गांव में पहले से ही एक साथ रहता आया है। दोनों के एकजुट होने से प्रदेश के विकास का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी बहन मायावती व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के आदेशानुसार लोगों की सेवा करेंगे। भाजपा ने प्रदेश को बेरोजगारी, महंगाई, कर्ज व अपराध में नंबर एक बना दिया। इनेलो की सरकार आने पर अपराध मुक्त हरियाणा के साथ बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपये कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement