मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल

07:55 AM Dec 11, 2024 IST

इन्द्री, 10 दिसंबर (निस)
बीती रात बड़ा गांव-इन्द्री मार्ग पर गांव नगला एवं रिंडल के बीच सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर
रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है।
पुलिस ने सूचना पाकर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक रवि अपने कुछ साथियों के साथ कुरुक्षेत्र में गीता जयंती देखने गया था, जहां से वापस आते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे यह हादसा हो गया। मृतक रवि के चाचा संजीव ने बताया कि रात के समय फोन आया कि रवि, रमन व सौरभ जिस कार से आ रहे थे, वह नगला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अस्पताल में पहुंचने पर पता चला कि रवि की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक रवि व उसके दोस्त गीता जयंती में गए हुए थे। रवि नाई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अपने परिवार में वह अकेला कमाने वाला था।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
जांच अधिकारी विजय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में तीन युवक सवार थे, जो कि गीता जयंती से लौट रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज दिया था, जिनमें एक युवक की मौत हो गई है। परिवार वालों के बयान के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement