मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंपनी में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ हड़पे

09:12 AM Oct 29, 2024 IST

जगाधरी, 28 अक्तूबर (हप्र)
कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर कई लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी के आरोप में शहर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आरोप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्लासिक रेजीडेंसी निवासी लाकेश राजपूत, सतीश, जितेंद्र व राजेंद्र पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने खुद की कंपनी बनाई और अमाउंट जमा कराने पर हर माह दस प्रतिशत का लाभ देने का लालच दिया। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, गांधी मार्ग निवासी सौरभ शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक परिचित के माध्यम से जनवरी 2023 में लोकेश राजपूत के साथ जान-पहचान हुई थी। उसने ने कहा था कि वह बड़े-बड़े पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं। जिससे अच्छा मुनाफा बनाते हैं। उन्होंने दुबई में भी अपना कार्यालय बताया और कहा कि अमाउंट पर दस प्रतिशत का लाभ हर महीने देते हैं। सौरभ उसकी बातों में आ गया और उसके कहे अनुसार उसके बताए खाते में रुपये जमा कराने लगा। उन्होंने दो लाख 40 हजार रुपये खातों में जमा कराए। जब रुपये जमा कराते तो आरोपी का एक अन्य साथी राजेंद्र आता। उसे मार्किटिंग एजेंट बनाकर भिजवाया जाता। वह कंपनी में रुपये लगाने व ब्याज का प्लान बनाता। इस तरह से उसके नौ परिचितों के भी रुपये जमा कराए। उन्होंने एक करोड़ 18 लाख रुपये जमा कराए। बाद में जब उससे रुपये वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा। थाना शहर पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement