For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एकदा

07:59 AM Jul 12, 2024 IST
एकदा
Advertisement

ठोकर का ज्ञान

एक बार मनोविज्ञान के शिक्षक मानसिक मजबूती पर समझा रहे थे कि ‘मान लीजिए आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है?’ ‘आपके कप से चाय छलक जाती है।’ अगर आप से पूछा जाए कि ‘आप के कप से चाय क्यों छलकी? तो आप का उत्तर होगा ‘क्योंकि अमुक ने मुझे धक्का दिया।’ सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी। आप के कप से वही छलकेगा जो उसमें है। मान लीजिये कप में चांदी के सिक्के होते तो? इसी तरह जब ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता ही छलकती है। आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे, तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका? क्या धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मानवता, गरिमा या क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि निर्णय हमारे वश में हैं।

प्रस्तुत : मुग्धा पांडे

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×