For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तीसरे दिन एक और व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

07:11 AM Jun 28, 2024 IST
तीसरे दिन एक और व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
हिसार में बृहस्पतिवार को पैदल मार्च निकालते व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य व्यापारी। -हप्र
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 27 जून
ऑटो मार्केट के 2 व्यापारियों से पांच व दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की घटना के बाद अब ऑटो मार्केट के ही तीसरे व्यापारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। ऑटो मार्केट के फेज 3 की दुकान नंबर 51 पर गोयल कार एसेसरीज के मालिक मुनीष गोयल से मोबाइल पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इससे पूर्व इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महेंद्रा शोरूम के बाहर करीब 30 राउंड फायर कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के अलावा भीम ऑटोमोबाइल के व्यापारी से भी 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी जा चुकी है। इसके अलावाबारह अन्य व्यापारियों से भी फिरौती मांगने की घटना की बात कही जा रही है। इन घटनाओं से दहशत का माहौल है। दशहत इतनी है कि व्यापारी न तो पुलिस को शिकायत कर रहे हैं और न ही खुलकर व्यापारी नेता से बात कर रहे हैं। व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस की मांग की है। पहली फिरौती की घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। व्यापारी शांत नहीं हुए हैं। विरोध स्वरूप शुक्रवार को ऑटो मार्केट व नई अनाज मंडी को व्यापारी बंद रखेंगे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ना तो दूर, एफआईआर दर्ज करने में भी सुस्ती दिखाई जा रही है। हिसाार में पांच करोड़ रुपये की एक व्यापारी से, दो-दो करोड़ रुपये की दो व्यापारी से फिरौती मांगने के अलावा अन्य व्यापारियों से भी फिरौती मांगी गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक ही एफआईआर दर्ज की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×