शहीद भगत सिंह जयंती पर इनसो ने पंडित नेकीराम कॉलेज में निकाली शहीदी यात्रा
रोहतक, 28 सितंबर (हप्र)
इनसो कार्यकर्ताओं ने वीरवार को स्थानीय पंडित नेकीराम कॉलेज में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह का फोटो हाथों में उठाकर पूरे कॉलेज में इंकलाब के नारों के साथ शहीदी यात्रा निकाली। कार्यक्रम का नेतृत्व इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दीपक मलिक ने कहा कि देश के युवा नशा छोड़ खेल और शिक्षा में अपना भविष्य बनाये यहीं शहीदे आजम भगत सिंह जी को असली श्रदांजलि है। दीपक मलिक ने कहा कि देश के युवा को नशा छोड़कर देशभक्ति का नशा करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेकीराम कॉलेज के छात्र नेता कृष्ण पुनिया व विशेष अहलवात ने की। इस अवसर पर छात्र नेता मोहित नैन, चिराग डीघल, यतन, रोहित श्योरान, प्रिंस, सावन, यश धींदवाल, ताराचंद, राहुल, कार्तिक, विशाल हिमांशु, प्रदीप, जतिन दाँगी, हेमंत, सागर गोयत आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।