पहली को संगरूर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे किसान
संगरूर/समराला, 28 नवंबर (निस)
आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की खनौरी बॉर्डर पर हुई साझी मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया कि 1 दिसंबर को संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव किया जाएगा । साथ ही पूरे देश में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के पुतले जलाए जाएंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है और भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी दोस्ती निभाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर की सुबह 2.45 बजे गिरफ्तार करवा दिया। किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के तहत पुलिस ने डल्लेवाल को गिरफ्तार करके 26 नवंबर के आमरण अनशन को असफल करने का प्रयास किया लेकिन किसान नेता डल्लेवाल ने अस्पताल में एवं किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर के भाजपा व आम आदमी पार्टी को करारा तमाचा जड़ा है।
किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा किसानों के लिए करो या मरो का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि मांगों के पूरा होने तक किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं सुखजीत सिंह हरदोझंडे का आमरण अनशन जारी रहेगा।
डल्लेवाल से नहीं मिलने दिया, किया प्रदर्शन
लुधियाना (निस) : चार किसानों का एक समूह आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए स्कॉर्पियो जीप में सवार होकर दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचा । डल्लेवाल मंगलवार से यहां भर्ती हैं। इमरजेंसी वार्ड के बाहर तैनात पुलिस बल ने उनको किसान नेता से अंदर जाकर मिलने की अनुमति नहीं दी । इस पर उन्होंने आपातकालीन वार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और तैनात पुलिस कर्मियों और अस्पताल स्टाफ से बहस की । वहां तैनात पुलिस ने हस्तक्षेप करके , किसानों को वहां से हटा दिया।