For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जालंधर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

07:03 AM Nov 29, 2024 IST
जालंधर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
कोटली थान सिंह जालंधर में बृहस्पतिवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में मेडिकल टीम।
Advertisement

मोहाली, 28 नवंबर (निस)
मोहाली के डॉक्टरों ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटली थान सिंह जालंधर में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने शक्तिशाली शपथ ग्रहण की। उन्होंने नशों से दूर रहने और स्वस्थ, सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प लिया। एक उल्लेखनीय पहल ने सभी प्रतिभागियों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। प्रत्येक छात्र को सुपर हीरो थीम वाले बैज दिए गए, जो ‘ड्रग्स को ना और जीवन को हां’ कहने के उनके वादे का प्रतीक थे। शिविर में मानसिक स्वास्थ्य और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर प्रभावशाली लेक्चर दिया गया। उसके बाद वलंटियर्स डॉक्टरों द्वारा व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई। जेआर साइकियाट्री के नेतृत्व में एक समर्पित मानसिक स्वास्थ्य जांच हुई। स्वास्थ्य टीम में डॉ. पवनदीप (आयोजक), डॉ. प्राची, डॉ. नवजोत कौर, डॉ. अमनदीप, डॉ. तान्या, गगनदीप कौर शामिल थे।
फैक्ल्टी मेंबरों ने सीपीआर में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया, जिसमें घटनास्थल की सुरक्षा से लेकर एईडी के उपयोग तक सब कुछ शामिल था।
इससे उन्हें आवश्यक जीवन बचाने के हुनर की जानकारी दी गई। महिला छात्रों ने माहवारी की सफाई पर केंद्रित सैशन में हिस्सा लिया जिसमें स्वच्छता के महत्व को उजागर किया। पीसीओडी की बढ़ती चिंता पर भी वालंटियर्स ने विचार विमर्श किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रभावशाली कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement